Motivational thoughts in Hindi and English (Part -2 )
Motivational thoughts in Hindi for students
Motivational thoughts in Hindi download
1.अगर आप कुछ सोच सकते हैं, तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।
2.आधा रास्ता चलकर वापिस लौटने की कभी ना सोचो, क्योंकि आपको लौटने के लिए भी उतनी ही राह तय करनी है जितनी मंज़िल तक जाने ले लिए।
3. “दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जो अलफ़ाज़ से ज्यादा ख़ामोशी को समझे।”
4. “दोस्तों ज़िंदगी के सारे तजुर्बे, किताबो मे नही मिलते, रूबरू होना पड़ता है जमाने से, इन्हे पाने के लिए।”
5. दुनिया की हर परेशानी आपकी हिम्मत के आगे घुटने टेक देती हैं।
6. जब प्यार और नफ़रत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ और स्पष्ट हो जाती है।
7. यदि आप सफलता चाहते हैं तो इसे अपना लक्ष्य ना बनाइये, सिर्फ वो करिए जो करना आपको अच्छा लगता है और जिसमे आपको विश्वास है, और खुद-बखुद आपको सफलता मिलेगी।
8. वह इंसान कभी भी सफल नहीं हो सकता जो रास्ते पर नहीं
रास्ते पर आने वाली दिक्कतों के बारे में ज्यादा सोचता है.
9. जब रेस लम्बी हो तो यह मायने नहीं की कौन कितनी तेज
भाग रहा है मायने यह रखता है की कौन कितनी देर तक भाग सकता है.
10. परिणाम आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता
वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के अनुरूप होता है।
Motivational thoughts in Hindi on life
11. जब भी रास्ते में मुसीबतें आए तो घबराना मत। नदी की तरह अपने रास्ते से सब कुछ हटाते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ जाना।
12.अभी तक मिली असफलताओं से निराश ना हो, दुगुने उत्साह से लगे रहो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
13.तुम अभी तक अपनी असली औकात नही जानते, वरना ऐसे न बैठे रहते।
14.अपने सपनो को पाने के लिए आपमे एक ज़िद होनी चाहिए। केवल फॉर्मेलिटी करने से कुछ नही होने वाला।
15.“असफलता मुझे कभी नहीं पछाड सकती अगर सफल होने का मेरा संकल्प मजबूत है।”
16. लक्ष्य को स्थापित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने का पहला कदम है।”
17. “सफलता कोई दुर्घटना नहीं है। यह कड़ी मेहनत, दृढ़ता, सीखना, अध्ययन, बलिदान और सबसे बढ़कर, आप जो कर रहे हैं या करना सीख रहे हैं, उससे प्यार करते हैं।”
18.‘निंदा’ से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े क्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों कीराय बदल जाती है l”
19. केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता l
20. आशावादी व्यक्ति हर आपदा में एक अवसर देखता है,
निराशावादी व्यक्ति हर अवसर में एक आपदा देखता है।
Motivational thoughts in Hindi status
21.खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले,
खुदा भी पूछे बता बंदे तेरी रजा क्या है।
22.हार के डर जाने से बेहतर है,
जीत के लिए कोशिश करते हुए मर जाना।
23.परिणाम आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता
वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के अनुरूप होता है।
24.जिंदगी बिताने के लिए फिजूल के कार्य करने जरूरी नहीं है,
यह तो बिना कुछ करे भी बीत जाएगी।
25. एक व्यक्ति का बड़प्पन इस बात पर निर्भर करता है कि उसके सोचने का तरीका और काम करने का ढंग क्या है।
26. जो व्यक्ति इंद्रियों की तृप्ति में ही लगा रहता है, उसे उसकी वासना ही खा जाती है।
27. जो इंसान आपके सफलता पे जळता है उसका बहिष्कार मत करना, क्यूंकि वो इंसान खुद से ज्यादा तुमको उत्कृष्ट समजके जळता है.”
28. सच्चा इंसान वह है, जिसे केवल नीति पर चलना और ऊँचा सोचना आता है।
29. कभी ना पाया हुआ अगर पाना चाहते हो तो कभी ना किया हुआ प्रयास करना पड़ेगा.”
30.“बड़ा होना है आपका किया हुआ अपमान को दुर्लक्ष करना पड़ेगा तभी आप आगे जा सकते हो.”
Motivational thoughts in Hindi for students by Sandeep Maheshwari
31. “कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.”
32. “जिस व्यक्ति का लालच खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म.”
33.“यदि “Plan-A” काम नही कर रहा, तो कोई बात नही 25 और Letters बचे हैं उन पर Try करों.”
34. “जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.”
35. “भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं.”
36.“अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं
37. जब कोई ग़ुस्से में आपके सामने बात करे,
तो उसे ख़ामोशी के साथ ग़ौर से सुने
क्योंकि अक्सर ग़ुस्से में इंसान सच बोल देता है।
38. ज़िंदगी का रास्ता बना बनाया नहीं मिलता
जिसने जैसा रास्ता बनाया उसे वैसी मंज़िल मिली.
39. रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते है,
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे
बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता !!
40. जिस मेहनत से तू आज भाग रहा है
यही कल तुझे सफलता दिलाएगी,
झोंक दें खुद को इस आग में यही
कल तुझे हीरा बनाएगी !!
Motivational thoughts in Hindi APJ Abdul Kalam
41. हाथ में उसका कलम का आना अच्छा लगता है,
उसको भी स्कूल लगता है, बड़ा कर दिया, गरदिश ने,
वक्त से पहले वरना सरपे किसको बोझ उठाना अच्छा लगता है।
42. ऐसी कोई मंजिल नहीं जहां
तक पहुचने का कोई रास्ता ना हो
43. पहाड़ की ऊंचाई आपको आगे बढ़ने
से नहीं रोकती बल्कि आपके जूते में पड़े
कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकतें है
44. विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुए
बल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते
45. लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उस काम को
करने में है जिसे लोग कहते हैं
तुम नहीं कर सकते
46. आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।
47. कुछ सवालोंका जवाब सिर्फ समय ही दे सकता है.
48.मनुष्य को किसी चीज को करना हो तो मंजिल मिलती है, और अगर नहीं करना हो तो कारन मिलते है.
49.नसीब यह लिफ्ट जैसी होती है, तो कष्ट मतलब सीढ़ी, लिफ्ट कभी भी बंद पड़ सकती है, पर सीढ़ी आपको हमेशा ऊपर ले जाती है.
50.अपने सपनो को ज़िंदा रखिये अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गयी है तो इसका मतलब है कि आपने उन सपनों को पूरा करने से पहले हार मान लिया है
Motivational thoughts in Hindi share chat
51. असफलता एक बार फिर से मिला हुआ मौका है लेकिन इस बार ज्यादा समझदारी से काम लेने की जरूरत होगी
52. जिंदगी तो सबकी,
सस्ती होती है
बस कुछ लोगों के जिंदगी
जीने के तरीके महंगे होते हैं
53.अनुमान गलत हो सकता है लेकिन
अनुभव कभी गलत नहीं होता
क्योंकि अनुमान हमारे जीवन की
कल्पना होती है परंतु
अनुभव जीवन की सीख होती है
54. परिंदो को मंज़िल मिलेगी यकीन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है..
अक्सर वो लोग खामोश रहते है
ज़माने में जिनके हुनर बोलता है
55.हदे शहर से निकली तो गाँव गांव चली
कुछ यादे मेरे संग पाँव पाँव चली
सफर जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छांव छांव चली
56. ख्वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन,उसे पुरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए।
57. कुदरत ने हम सबको हीरा बनाया है मगर शर्त ये है जो घिसेगा वही चमकेगा।
58.सफलता किस्मत और मेहनत का संगम है।
59. खुद पर यकीन रखना ये आसमान का इशारा है …..
बस मिलने वाली है मंज़िल कल का सूरज तुम्हारा है ….
60.परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं…..
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
Life-changing motivational thoughts in Hindi
61. “सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.”
62. ” जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.”
63. जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.”
64.“यदि लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं तो समझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.”
65.“अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो सूरज की तरह जलना सीखो l
66.मेहनत इतनी खामोशी से करो की कामयाबी शोर मचा दे l
67.गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।
68.जितना एक मूर्ख वयक्ति किसी बुद्धिमानी भरे उत्तर से नहीं सीख सकता उससे अधिक एक बुद्धिमान एक मूर्खतापूर्ण प्रश्न से सीख सकता है।
69.इस दुनिया में सब लोग अच्छे हैं,
बस आपके दिन अच्छे होनें चाहिए
70.समझनी हैं जिन्दगी तो पीछे देखो
जीनी हैं जिन्दगी तो आगे देखों।
Motivational thoughts in Hindi and English for students
71.मुजे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे…..!!!!
72.इंतजार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता हैं,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.
73.वो खुद ही तय करते है, मंजिल आसमानों की,
परिंदों को नही दी जाती है, तालीम उड़ानों की.
74.सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती हैं,
और असफलता तुम्हे दुनिया का परिचय करवाती हैं.
75.अपनी कामयाबी को इतना छोटा ना समझो,
सिर्फ नसीब वालों को ही नसीब होती है यह।
76.कार्य ही सफलता की बुनियाद है .
77.असफलता से सफलता का सृजन कीजिये. निराशा और असफलता, सफलता के दो निश्चित आधार स्तम्भ हैं.
78.सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।”
79.जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं, उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।”
80.बड़ा शातिर दिमाग हैं मेरा बस पलक झपकी और तेरा पत्ता साफ
Good motivational thoughts in Hindi English
81.सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं
82.असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा मजबूत है
83.सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
84.इस बात से मतलब नहीं है की तुम कितनी धीरे चलते हो जब तक की तुम रुकते नहीं
85.एक नया दिन , नयी ताकत और नए विचार के साथ आता है |
86. जिंदगी में अपनी तुलना किसी से मत करो, जैसे चांद और सूरज कि नहीं कि जा सकती क्योंकि दोनों ही अपने-अपने वक्त पर चमकते है
87. यदि किसी काम करने में डर लगे तो याद रखना, तो यह डर संकेत है कि आपका काम वाकई मैं बहादुरी से भरा है, अगर इसमे डर और रिस्क नही होता तो हर कोई इसे कर लेता
88. जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं बहादुर वो
कहलाते है जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते |
89. अकेले ही लड़नी होगी तुम्हे ये लड़ाई, क्योंकि इस दुनिया में लोग तभी साथ देते हैं जब फसल की होती हैं कटाई।
90. तुम्हारा साथ ही तुम्हारा साथी हैं, और अब कुछ करने की बारी तुम्हारी हैं।
Motivational thoughts in Hindi good morning
91. जिसने अपने को वश में कर लिया है, उसकी जीत को देवता भी हार में नहीं बदल सकते।
92. शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है.एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है. शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है।
93. गलती करना बुरा नहीं है,गलती से सीख ना लेना बुरा है।
94. हार के डर जाने से बेहतर है,जीत के लिए कोशिश करते हुए मर जाना।
95.मैदान में हरा हुआ इन्सान फिर भी जीत सकता हैं,
लेकिन मन से हारा हुआ इन्सान कभी नहीं जीत सकता।
96. अतिरिक्त मील (mile) पर ट्रैफिक जाम नहीं हैं।
97. काम करने से पहले सफलता (success) एकमात्र ऐसी जगह है, जो शब्दकोश में है।
98. जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है… सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं
99.हार नहीं मानी इरादे बड़े है बंज़र है राहे पर सीधे खड़े है।
100. अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समुन्दर अभी कितना दूर है।
Alright Share these motivational thoughts in Hindi, motivational thoughts in Hindi on life and with your friends and mates
0 Comments